शाहजहांपुर, नवम्बर 7 -- यातायात नियमों की जागरुकता के लिए राजकीय पालीटेक्निक में हुआ आयोजन शाहजहांपुर संवाददाता यातायात माह के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार एसपी के निर्देशन में सीओ यातायात संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रभारी यातायात विनय कुमार पाण्डेय द्वारा राजकीय पालीटेक्निक शाहजहांपुर में आईटीआई प्रशिक्षुओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में प्रभारी यातायात द्वारा उपस्थित लोगों से अपील की गई कि सड़क दुर्घटनाओं में स्वयं को सुरक्षित रखने हेतु निम्नलिखित बिंदुओं पर ध्यान देना आवश्यक है। कि दोपहिया वाहन पर हेल्मेट लगाकर चले,चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट लगाए। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें। ओवरस्पीडिंग, ट्रिपल राइडिंग, स्टंट्स कर जीवन को खतरे में न डालें। नशे की हालत में वाहन न चलाएं। दुर...