बुलंदशहर, नवम्बर 25 -- खुर्जा। चेकिंग के दौरान कारों से काली फिल्म उतरवाई गई और यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया गया। नगर के रोडवेज बस स्टैंड के निकट मंगलवार को विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के तहत काली फिल्म लगाकर जा रही पांच कारों को रोका गया। जिनकी काली फिल्म को उतरवाते हुए उनके ऊपर जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के ऊपर भी कार्रवाई की गई। जिनमें हेलमेट नहीं पहनने, तीन सवारी समेत अन्य निमयों की अनदेखी करने वाले वाहन शामिल हुए। ट्रैफिक इंचार्ज सैय्यद हसन ने बताया कि 49 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1.23 हजार रुपये के चालान किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...