शामली, नवम्बर 17 -- पुलिस ने नगर के नेशनल हाईवे पर यातायात के नियमों की अवहेलना करने पर 58 वाहनों का चालान कर दिया। थानाभवन थाना पुलिस ने दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे पर सोमवार को जमकर चालान काटे। इस दौरान पुलिस ने सीट बेल्ट, हेलमेट, रॉन्ग साइड, ट्रिपल सवारी आदि मानकताओं को लेकर 58 वाहनों के चालान काट दिए। अपराध निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि हाईवे पर लोग लापरवाही से वाहन चलाते हैं जिसमें न सीट बेल्ट का ध्यान रखते हैं और न हीं हेलमेट का। इन लापरवाही के चलते लोग अपनी जान गवा रहे हैं। ऐसे वाहन चालकों का चालान काटा गया है। जिनके आगे भी चालान काटा जाएगा। पुलिस की कार्रवाई को लेकर जहां वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। वहीं, नागरिकों का कहना था कि पुलिस चलते वाहनों का तो चालान काट रही है परंतु हाईवे पर बेतहाशा गाड़ियां खड़ी है जो पूरे दिन...