आगरा, सितम्बर 13 -- यातायात पुलिस ने शनिवार को शहर में वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने पर 175 वाहनों के चालान काटे हैं। वाहन चालकों से 2.99 लाख रुपये शमन शुल्क वसूला है। यातायात नियमों की अनदेखी वाहन चालकों भारी पड़ी है। सीओ यातायात अमित कुमार के नेतृत्व में यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने शनिवार को शहर के सहावर रोड, राजकोल्ड तिराहा, बस स्टैंड, मालगोदाम चौराहा, बिलराम गेट पर वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान गलत दिशा में वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाने एवं बिना हेलमेट के बाइक चलाने सहित अन्य नियमों के उल्लंघन पर वाहनों पर कार्रवाई की गई। वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया, उन्हें बताया कि नियमों के पालन से सड़क हादसे की घटनाओं में कमी आती है। य...