आगरा, दिसम्बर 11 -- जनपद में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने व यातायात नियमों का पालन कराने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को भी वाहन चेकिंग की गई। इस दौरान यातायात नियमों की अनदेखी पर 170 वाहनों के चालान किए गए। सीओ यातायात अमित कुमार के नेतृत्व में यातायात प्रभारी ने गुरुवार को मथुरा बरेली बाईपास पर एवं हजारा नहर पर वाहन चेकिंग की। इस दौरान दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी, मोबाइल फोन का प्रयोग, नाबालिग द्वारा वाहन चलाना, ब्लैक फिल्म, अनधिकृत पार्किंग, गलत दिशा, बिना ड्राइविंग लाइसेंस, विपरीत दिशा, मोडिफाइड साइलेंसर, क्षमता से अधिक सवारी बैठाने, बिना नंबर प्लेट, बिना एचएसआरपी वाहन चलाने समेत अन्य यातायात नियमों की अनदेखी किए जाने पर 170 वाहनों के चालान किए गए और यातायात नियमों से अवगत कराते हुए भविष्य में ...