हजारीबाग, दिसम्बर 27 -- चौपारण प्रतिनिधि सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ चौपारण पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है। चौपारण थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी के नेतृत्व में थाना गेट के समक्ष शनिवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले लगभग 52 वाहनों का ऑनलाइन चालान काटा गया। थाना प्रभारी ने बताया कि अभियान के दौरान मुख्य रूप से बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, ट्रिपल लोडिंग और वैध कागजात के बिना वाहन चलाने वालों पर शिकंजा कसा गया। पकड़े गए सभी वाहनों का ऑनलाइन चालान काटकर उसे जुर्माने की राशि की वसूली के लिए जिला परिवहन कार्यालय हजारीबाग को भेज दिया गया है। सुरक्षा के लिए पहनें हेलमेट और सीट बेल : थाना प्रभारी अभियान के दौरान थाना प्रभारी ने आम नागरिकों और युवाओं से अपील करते हु...