आगरा, मई 27 -- जनपद में यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध यातायात पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई की। इस दौरान दो वाहन सीज किया गया, जबकि 98 के चालान किए गए हैं। यातायात सीओ संदीप वर्मा की मौजूदगी में यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि राजकोल्ड तिराहा पर वाहन चेकिंग की। इस दौरान लाल, नीली बत्ती, सायरन हूटर, मोडिफाइड साइलेंसर, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी, चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट धारण न करने, ड्रिंक एंड ड्राइव करते हुए वाहन चलाने समेत अन्य यातायात नियमों की अनदेखी करते मिले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान वाहन सीज किए गए हैं, 98 वाहनों के चालान किए गए हैं। साथ ही एफसीआई गोदाम सोरों रोड पर सड़क के फुटपाथ पर खड़े ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई कर हिदायत दी कि भविष्य में रोड पर...