अमरोहा, अक्टूबर 7 -- जिले में यातायात पुलिस का विशेष वाहन चेकिंग अभियान सोमवार को भी जारी रहा। अभियान के दौरान जाति सूचक शब्द लिखे वाहनों पर कार्रवाई की गई। यातायात नियमों की अनदेखी के साथ बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों, लाल-नीली बत्ती, हूटर, सायरन, अवैध नंबर प्लेट, ब्लैक फिल्म तथा सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों का चालान किया गया। टीएसआई अनुज मलिक के नेतृत्व में यातायात पुलिस व थाना स्तर पर गठित पुलिस टीमों ने जिले के प्रमुख चौराहों, बाजारों एवं संवेदनशील मार्गो पर अभियान चलाया। अभियान के दौरान नियमों का उल्लंघन करते पाए गए वाहन चालकों के खिलाफ मौके पर ही मोटर वाहन अधिनियम (एमवी एक्ट) के तहत चालान की कार्रवाई की गई। इस दौरान कुल 387 वाहनों के चालान किए गए, जिनमें से कई वाहनों पर जाति सूचक शब्द लाल-नीली बत्तियां, हूटर एवं ब्लैक फिल्म...