एटा, अक्टूबर 7 -- मंगलवार को चलाये जा रहे यातायात पुलिस चैकिंग अभियान में यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 136 वाहनों का चालान किया गया। चालान कर वाहन चालकों से 1,47,500 रुपये का सम्मन शुल्क वसूला गया है। जनपदीय यातायात पुलिस ने जनता दुर्गा मंदिर, ठंडी सड़क तिराहा, कचहरी तिराहा, रोडवेज बस स्टैण्ड, अलीगंज तिराहा पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें मोडिफाइड साइलेंसर, ब्लैक फिल्म, हूटर, सायरन तथा प्रेशर हॉर्न की विशेष चेकिंग की गई। चैकिंग के दौरान यातायात के नियमों का उल्लंघन करने, ड्रिंक एंड ड्राइव, तीन सवारी, बिना हेलमेट, काली फ़िल्म तथा नाबालिग बच्चों के वाहन चलाने, बिना नंबर प्लेट, नो पार्किंग में खड़े वाहनों, डग्गामार बसों तथा मोडिफाइड साइलेंसर वाहनों का चालान काटने की कार्रवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...