सोनभद्र, दिसम्बर 15 -- सोनभद्र, संवाददाता। अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया ने सोमवार को रिजर्व पुलिस लाइन चुर्क में नव निर्मित आधुनिक कॉन्फ्रेंस हॉल का उद्घाटन पूजन-विधि के साथ किया गया। इसके बाद नव निर्मित हाल में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ सड़क सुरक्षा के संबंध में विस्तृत गोष्ठी की। एडीजी जोन वाराणसी पीयूष मोर्डिया ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, यातायात नियमों का सख्ती से अनुपालन कराने, हेलमेट व सीट बेल्ट के प्रयोग, ओवरस्पीडिंग एवं नशे में वाहन चलाने के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने सभी अधिकारियों को जनपद स्तर पर सड़क सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। मीटिंग के उपरांत रिजर्व पुलिस लाइन चुर्क में पुलिस भोज (बड़ा खाना) का आ...