मधुबनी, जनवरी 7 -- मधुबनी। यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए मंगलवार को जागरूकता रथ रवाना हुआ। डीएम आनंद शर्मा एवं डीडीसी सुमन प्रसाद साह ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रथ पर सवार कर्मी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में गुजरते हुए लोगों को यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करेंगे। डीएम ने कहा कि आमजनों को यातायात नियमों के अनुपालन को लेकर सीट बेल्ट लगाने, हेलमेट पहनने एवं सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों से जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को रवाना किया गया है। जिला परिवहन कार्यालय मधुबनी में कार्यरत सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों के द्वारा भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। सड़क सुरक्षा माह 2026 के अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू ने कहा कि बिहार सड़क सुरक्षा माह क...