लातेहार, जनवरी 29 -- लातेहार,संवाददाता। सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए समाहरणालय परिसर से मैराथन दौड़ का आयोजन बुधवार को किया गया। मैराथन दौड़ को डीसी उत्कर्ष गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डीसी ने सड़क सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन हर नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने हेलमेट, सीट बेल्ट, गति सीमा और ट्रैफिक सिग्नलों के पालन पर विशेष जोर दिया। मैराथन दौड़ समाहरणालय परिसर से कारगिल चौक होते हुए जिला खेल स्टेडियम में समाप्त किया गया। मैराथन के दौरान प्रतिभागियों ने नारे लगाकर सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। दौड़ के दौरान जिला स्तरीय पदाधिकारी, स्टूडेंट्स, खिलाड़ी ने उत्साह से हिस्सा लिया। मैराथन के समापन के अवसर पर गुड सेमेरिटन पॉलिसी के तहत सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को पहुंचने वाले म...