मैनपुरी, दिसम्बर 11 -- नगर के मुख्य बाजार में सीओ भोगांव ने पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च कर कानून-व्यवस्था और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से अतिक्रमणकारियों तथा डग्गामार वाहनों को कड़ी हिदायतें दीं। बुधवार की शाम सीओ भोगांव रामकृष्ण द्विवेदी ने बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कहा कि नियमों का पालन न करने से दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। फ्लैग मार्च के दौरान सीओ ने वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों, बीमा एवं फिटनेस संबंधी आवश्यक जानकारी दी और हेलमेट व सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने के लिए कहा। टेंपो और ऑटो रिक्शा चालकों को बस स्टैंड के गेट के आगे वाहन खड़ा न करने तथा निर्धारित सवारियों और गति सीमा का पालन करने की चेतावनी दी। सवारियों को लटकाकर ले जाने पर वाहन सीज करने के निर्देश भी दि...