आगरा, नवम्बर 25 -- यातायात माह के अंतर्गत उप संभागीय परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस ने जिले में संयुक्त रूप से वाहन चेकिंग अभियान चलाया। नियमों के उल्लंघन पर 161 वाहनों के चालान काटे हैं। वाहन चालकों पर 3.29 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में खलबली देखी गई। एआरटीओ आरपी मिश्र एवं यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने सोमवार को संयुक्त रूप से नदरई तिराहा, कासगंज-अतरौली मार्ग, बाईपास, बस स्टैंड, कासगंज-सोरों मार्ग पर वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान बिना नंबर प्लेट के दौड़ रहे 13 डंपर ट्रक के चालान काटे हैं। वहीं दो पहिया वाहन पर हेलमेट न लगाने व तीन सवारी चलने, गलत दिशा में वाहन चलाने, बुलेट बाइक का साइलेंसर मोडिफाइड कराकर दौड़ाने सहित अन्य नियमों के उल्लंघन पर कुल 161 वाहनों के चालान काटे गए हैं। वाहन चालकों पर सख्ंत क...