आजमगढ़, अक्टूबर 9 -- आज़मगढ़, संवाददाता। सितंबर माह में नो हेलमेट नो फ्यूल और सड़क सुरक्षा को लेकर चलाए गए अभियान के दौरान हेलमेट न पहनने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर आठ हजार वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की। सड़क दुर्घटना में ज्यादातर मौतें सिर में चोट लगने के कारण होती हैं। इसे देखते हुए शासन की तरफ से पेट्रोलपंपों पर बिना हेलमेट के आने वाले बाइक सवार लोगों को पेट्रोल न देने का निर्देश जारी किया गया था। शासन के निर्देश पर एआरटीओ प्रवर्तन, यातायात पुलिस, आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने पेट्रोल पंप पर नो हेलमेट नो फ्यूल का पालन करने के लिए एक से 30 सितंबर तक अभियान चलाया गया। इस दौरान यातायात नियमों का पालन न करने वाले आठ हजार वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस...