झांसी, नवम्बर 7 -- यातायात मlह नवंबर 20 25 के क्रम में झांसी स्थित रक्सा टोल प्लाजा पर जिलाधिकारी मृदुल चौधरी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस दौरान ग्राम रक्सा के महिला पुरुष कामगारों, छात्र-छात्राओं ,ग्रामीण जनों व पत्रकार बंधुओ को 120 हेलमेट का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोजेक्ट हेड रंजय सिंह ने की ,विशिष्ट अतिथि के रूप में एडीएम वित्त एवं राजस्व वरुण पांडे ,एआरटीओ हेमचंद्र गौतम, टी आई उमाकांत ओझा ,थाना रक्सा एस एच ओ रूपेश कुमार उपस्थित रहे । उक्त कार्यक्रम का संयोजन ट्रैफिक चीफ वार्डन व यातायात माह की संयोजिका सुश्री प्रगति शर्मा एवं टोल मैनेजर पवन शर्मा एवं वरिष्ठ समाजसेवी राजेंद्र सिंह राजपूत के सौजन्य से किया गया। जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने सभी को हेलमेट वितरित करते हुए अपील कि आप हेलमेट को घर पर न रखकर सिर पर पहने ,सा...