हापुड़, जनवरी 25 -- जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत 24वें दिन नगर पालिका हापुड़ सभागार में ग्रामीण और शहरी नागरिकों के साथ सड़क सुरक्षा जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया गया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन रमेश कुमार चौबे ने कहा कि यातायात नियमों की अनदेखी करने से आएदिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है, इसमें वाहन चालकों के अलावा अन्य लोग भी घायल हो जाते है। कई बार दुर्घटनाओं के कारण लोग अपनी जान भी गवां देते है। ऐसे में सड़क पर वाहन चलाते समय सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। उन्होंने बाइक या स्कूटी चलाते समय बीआईएस मानक का ही हेलमेट प्रयोग करने की लोगों से अपील की। उन्होंने कहा कि चार पहिया वाहन चलाते ...