मुजफ्फरपुर, सितम्बर 11 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर में यातायात व्यवस्था सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए बुधवार को पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) महेश चौधरी ने यातायात संबंधी 10 निर्देश जारी किये। पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि विभाग कभी नहीं चाहता कि किसी का चालान कटे। मगर नियम को नहीं मानने वाले लोगों को चालान काट कर नियम का पालन करने के लिए उन्हें जागरूक किया जाता है। यातायात नियमों का अक्षरशः पालन करें। दोपहिया वाहन पर नंबर प्लेट का उपयोग आगे एवं पीछे दोनों तरफ करें। वाहनों पर नंबर प्लेट साफ-साफ एवं सुस्पष्ट अक्षरों में अंकित होना चाहिए। नंबर प्लेट पर अंकित रजिस्ट्रेशन नम्बर के अलावे अन्य कोई स्लोगन न लिखें। यातायात चौराहा पर जेब्रा क्रॉसिंग के पास ही वाहन को रोकें तथा सिग्नल हरा होने का इन्तजार करें। ऑटो-टोटो या अन्य वाहन चौराहा के ...