देवरिया, फरवरी 17 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के सुभाष चौक पर एसपी विक्रांत वीर रविवार की शाम सड़क पर उतर गए। यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों का मनोबल बढ़ाते हुए गुलाब का फूल देकर उनका सम्मान किया। जबकि यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहनों का चालान भी किया गया। वाहन चालान की जानकारी वाहन चालकों को तब हुई, जब उनके मोबाइल पर वाहन के चालान होने का मैसेज आया। अपरान्ह को अचानक एसपी सुभाष चौक पहुंचे और वाहनों की जांच कराना शुरू किया। इस दौरान उन्होंने एक अच्छी पहल की। बाइक चलाने वाले अगर हेलमेट का प्रयोग करते हुए बाइक चला रहे थे तो उन्हें गुलाब का फूल भेंट कर सम्मान एसपी खुद कर रहे थे। साथ ही कार चालक अगर सीट बेल्ट का प्रयोग करते हुए मिला तो उसका भी उन्होंने सम्मान किया। एसपी ने कहा कि यातायात नियमों का पालन कर हम सड़क हादस...