मुरादाबाद, मई 9 -- नगर में यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत चलाये जा रहे अभियान के दौरान शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे मिशन सड़क सुरक्षा अभियान के तहत दुर्घटना से सुरक्षा के संबंध में एसएसआई बृजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में थाना पुलिस द्वारा फ्लेक्सी बोर्ड लगवाकर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने को जागरूक किया गया, साथ ही सड़क सुरक्षा प्रचार-प्रसार और सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए सभी से अपने आस-पास के लोगों को भी जागरूक करने की अपील की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...