सीतापुर, नवम्बर 1 -- सीतापुर, संवाददाता। सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरुक करने व सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से आयोजित यातायात माह के शुभारंभ शनिवार को जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर. व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने महिला थाना के निकट फीता काटकर किया। इस अवसर पर डीएम और एसपी ने यातायात जागरुकता हेतु प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर डीएम डॉ. राजागणपति आर. ने लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करते हुए वाहन पर सवार सभी व्यक्तियों को सीट बेल्ट व हेलमेट प्रयोग करने एवं सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन करके हम स्वयं को सुरक्षित रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी लोग गति सीमा में वाहन चलायें, जिससे दुर्घटनाओं में कमी हो सके। एसपी अंकुर अग्रवाल ने स्...