बहराइच, नवम्बर 28 -- बहराइच, संवाददाता। पुलिस लाइन बहराइच में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में यातायात नियमों के प्रति छात्रों को जागरूक किया गया। शिक्षा निकेतन इंटर कालेज, पुलिस माडर्न स्कूल बहराइच, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज बहराइच तथा महाराज सिंह इंटर कालेज बहराइच के छात्र-छात्रा तथा एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे। छात्र-छात्राओं , ट्रॉसपोर्ट यूनियन के सदस्यो, ईंट भट्टा यूनियन के सदस्यों, बस यूनियन के सदस्यों, प्रधान संघ के अध्यक्ष, सदस्यों को सड़क दुर्घटना के कारणों तथा सड़क दुर्घटना में कमी लाये जाने हेतु आवश्यक सुझाव दिये गये। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने लोगों से यातायात नियमों के पालन करने तथा पालन कराने की अपील की गयी। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा उपस्थित श्रोताओं को सड़क सुरक्षा सपथ ग्रहण...