श्रीनगर, फरवरी 18 -- कोतवाली श्रीनगर पुलिस ने पांच मोटरसाइकिलों को सीज किया है। नगर पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्रीनगर मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले वाहन चालकों व दुपहिया वाहनों में मॉडिफाइड व रेट्रो साइलेंसर लगाकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। अभियान के तहत यातायात श्रीनगर पुलिस टीम व कोतवाली श्रीनगर द्वारा मॉडिफाइड/ रेट्रो साइलेंसर लगाकर ध्वनि प्रदूषण करने वाले 5 मॉडिफाइड मोटरसाइकिलों को सीज किया गया है। पुलिस द्वारा मॉडिफाइड,रेट्रो साइलेन्सर से तेज आवाज करने वाले दुपहिया वाहन चालकों के विरुद्ध सीज करने की कार्यवाही लगातार जारी है। बताया कि इस अभ...