फरीदाबाद, जुलाई 29 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम यातायात पुलिस द्वारा चलाए जा रहे चालान नहीं सलाम मिलेगा अभियान के तहत बीते सात दिनों में यातायात नियमों का उल्लंघन होने पर 15 हजार 927 वाहनों के चालान किए गए हैं। चालान कर ट्रैफिक पुलिस ने एक करोड़ 98 लाख 91 हजार का जुर्माना वसूला गया है। पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजेश मोहनके नेतृत्व में यह अभियान लगातार दूसरे महीने के तीसरे सप्ताह में भी जारी रहा। अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने गलत दिशा में वाहन चलाने पर दो हजार 424 चालान, रोड मार्किंग का उल्लंघन पर 1884 चालान, पिल्लन राइडर बिना हेलमेट पर1342 चालान, लेन चेंज पर 534 चालान, बिना सीट बेल्ट पर 964 चालान,ड्राइवर बिना हेलमेट पर 904 चालान, शराब पीकर वाहन चलाने पर 286 चालान, गलत जगह पार्क करने पर 826 चालान, डेंजरस यू-टर्न के 511 चाल...