सहारनपुर, नवम्बर 29 -- सहारनपुर। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में एडीएम संतोष बहादुर सिंह ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सघन अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिन लाइसेंस धारकों के विरुद्ध पांच से अधिक चालान किए गए हैं, उनके लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही तत्काल सुनिश्चित की जाए। विद्युत विभाग जनपद के मुख्य मार्गों के किनारों पर लेपित सतह से 1.5 मीटर की परिधि में स्थित पोलों पर शरद ऋतु से पूर्व रिफ्लेक्टिव टेप एवं रिफ्लेक्टर लगाए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। वन विभाग मुख्य मार्गों के किनारों पर लेपित सतह से 2 मीटर के दायरे में स्थित वृक्षों एवं झाड़ियों की उचित छँटाई कराना सुनिश्चित करें। जिन वृक्षों की आयु पूर्ण हो चुकी है अथवा गिरने की स्थिति में हैं, उन्हें चिह्नित कर पातन की कार्यवाही...