चंदौली, दिसम्बर 27 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। भारतमाला परियोजना और गोधना से लेवा तक सड़क चौड़ीकरण में कार्यरत डंपर चालकों के लिए जागरूकता गोष्ठी का आयोजन शुक्रवार को बबुरी थाना क्षेत्र के गौड़ीहार और शहाबबगंज थाना क्षेत्र के बिशनपुरा में हुई। इसमें पीडीडीयू नगर सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने उन्हें यातायात के नियम का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया। वहीं चेताया कि नियमों के उल्लंघन करने और लापरवाही से वाहन चलाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीते दिनों भारतमाला परियोजना और चकिया रोड की चौड़ीकरण में लगाए गए डंपरों से कई घटनाएं हुई है। अभी बीते गुरुवार को बबुरी के उतरौत में डंपर की चपेट में आकर एक मासूक की मौत हो गई थी। ग्रामीणों के अनुसार इसमें डंपर चालकों की लापरवाही सामने आई है। कहा कि सभी चालक यातायात नियमों का पालन ...