चंदौली, नवम्बर 11 -- चंदौली, संवाददाता। सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन कराने के लिए यातायात पुलिस जिलेभर में अभियान चला रही है। यातायात माह में अभियान के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में चले अभियान में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 362 वाहनों का चालान किया। साथ ही चार लाख, 27 हजार से अधिक का जुर्माना लगाया गया। इससे वाहन चालकों में खलबली मची रही। एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर जिले में चेकिंग अभियान चलाकर बिना हेलमेट, नो पार्किंग में, परमिट न दिखाने, गलत दिशा में वाहन चलाने एवं तीन सवारी वाले सहित अन्य वाहनों का विभिन्न धाराओं में चालान किया गया। यातायात प्रभारी एसपी यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मानकों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई के साथ ही आमजन...