आगरा, नवम्बर 18 -- मंगलवार को यातायात पुलिस ने नियम तोड़ने वाले दो वाहन को सीज किया है। जबकि 285 वाहनों के चालान काटे। वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकरी देकर जागरूक किया। सीओ यातायात अमित कुमार के नेतृत्व में यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने मंगलवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कासगंज-सोरों मार्ग, कासगंज-अमांपुर मार्ग, बाईपास, नदरई तिराहा, बस स्टैंड, बिलराम गेट पर वाहनों की चेकिंग की। यातायात नियमों का पालन न करने वाले 285 वाहनों के ऑनलाइन चालान काटे हैं। वहीं दो वाहन सीज किए। यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने टीम ने के साथ आम लोगों एवं वाहन चालकों को पंपलेट बांटकर यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया। बावजूद इसके वाहन चालक यातायात नियमों को लेकर सजग नहीं हैं। यातायात पुलिस ने वाहन चालकों पर 3.64 लाख रुपये का जुर्माना भी...