बलरामपुर, नवम्बर 19 -- बलरामपुर संवाददाता। जिले में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर यातायात पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान प्रभारी यातायात उमेश सिंह ने अपनी टीम के साथ मिलकर विभिन्न वाहनों की चेकिंग की। चेकिंग के दौरान पुलिस ने सीट बेल्ट, हेलमेट, फालटी नंबर प्लेट, एचएसआरपी नंबर प्लेट, नाबालिक द्वारा वाहन चलाने, हुटर सायरन, जाति सूचक और रॉन्ग साइड परपरवर्तन जैसे नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की। इस दौरान 54 वाहनों से 92500 रुपये का समन शुल्क काटा गया। इसके अलावा, पायनियर स्कूल में प्रधानाचार्य और सहायक अध्यापक की मौजूदगी में छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया गया। पुलिस ने छात्रों को पंपलेट वितरित किए और उन्हें यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...