बिजनौर, नवम्बर 12 -- आधारशिला द स्कूल में यातायात माह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के पालन तथा मिशन शक्ति के तहत महिला सुरक्षा एवं आत्मरक्षा के विषय पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीओ देश दीपक सिंह ने छात्र छात्राओं व शिक्षकों को यातायात माह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों के पालन तथा मिशन शक्ति के तहत महिला सुरक्षा एवं आत्मरक्षा के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने छात्र छात्राओ को साइबर अपराध से बचाव हेतु सावधानियां अपनाने एवं सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग के संबंध में जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त छात्र छात्राओ को तीन नए आपराधिक कानूनों (भारतीय न्याय संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता) के संबंध मे जागरूक करते हुए कानूनों की प्रमुख विशेषताओं से अवगत कराया गया।...