चंदौली, दिसम्बर 19 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण तथा ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से रिंग रोड से वाहनों को चलाया जाएगा। पीडीडीयू नगर से पड़ाव होकर वाराणसी जाने वाले वाहनों को रिंग रोड से छोड़ने की तैयारी है। इसके लिए गुरुवार को रिंग रोड कार्यदायी संस्था के मुख्य अभियंता चित्रांश कुमार, ट्रैफिक सीओ मुगलसराय अरुण सिंह एवं एआरटीओ डॉ. सर्वेश गौतम ने मार्ग का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने रिंग रोड के विभिन्न संवेदनशील स्थलों का गहन अवलोकन किया। जांच में पाया गया कि बढ़ते ट्रैफिक दबाव और मौसमी परिस्थितियों के कारण दुर्घटनाओं की आशंका लगातार बनी रहती है। इसे देखते हुए मौके पर ही कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने स...