खगडि़या, मई 31 -- खगड़िया । नगर संवाददाता नगर परिषद खगड़िया क्षेत्र के वार्ड संख्या-30 अंतर्गत बलुआही स्थित यातायात थाना परिसर में शौचालय निर्माण कार्य का उद्घाटन शुक्रवार को नगर सभापति अर्चना कुमारी के द्वारा किया गया। यातायात थाना परिसर में लगभग तेरह लाख रुपए की लागत राशि से शौचालय का निर्माण कार्य किया गया। इस दौरान नप सभापति अर्चना कुमारी ने कहा कि यातायात थाना के बनने के बाद से ही परिसर में शौचालय की काफी समस्या थी, सामुदायिक शौचालय के निर्माण हो जाने के बाद यातायात थाना परिसर के सभी कर्मी एवं स्थानीय लोगोंं को भी काफी लाभ मिलेगा। नगर परिषद क्षेत्र में विकास को लेकर सदैव दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही नगर परिषद के द्वारा पांच अन्य सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। जिसे भी जल्द ही लोगों को सौंप दिया...