हरिद्वार, अगस्त 20 -- यातायात पुलिस ने अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल में यातायात जागरूकता गोष्ठी आयोजित की। निरीक्षक यातायात द्वितीय राजेंद्र नाथ ने छात्रों को यातायात नियम, सिग्नल और संकेतों की जानकारी दी। इस दौरान छात्र-छात्राओं को दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, ट्रिपल राइडिंग से बचने, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग नहीं करने और नशे की हालत में वाहन न चलाने की हिदायत दी गई। साथ ही सड़क दुर्घटना के बाद गोल्डन आवर की महत्ता और पीड़ित को तुरंत सहायता पहुंचाने की जानकारी भी दी गई। गोष्ठी के उपरांत बच्चों को रानीपुर मोड़ चौक पर लाया गया, जहां उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ यातायात संचालन का अनुभव लिया। कार्यक्रम में एएसआई प्रदीप कुमार सिंह, एएसआई दीवान सिंह तोमर, प्रधानाचार्य एस सरकार तथा शिक्षक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...