बोकारो, जुलाई 16 -- यातायात जागरूकता सह स्वयंसेवक सम्मान व हेलमेट वितरण गोमिया, प्रतिनिधि। एसपी हरविंदर सिंह के निर्देश पर गोमिया थाना परिसर में यातायात जागरूकता सह स्वयंसेवक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। स्वयंसेवकों के बीच हेल्मेट वितरण किया गया। आयोजन गोमिया थाना प्रभारी रवि कुमार द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में सीओ आफताब आलम एवं बीडीओ महादेव कुमार महतो उपस्थित थे। गोमिया प्रशासन द्वारा चयनित स्वयंसेवकों को एक-एक हेलमेट देकर सम्मानित किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि ये स्वयंसेवक विभिन्न त्योहारों और आयोजनों में विधि-व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन को सक्रिय सहयोग देते हैं। कार्यक्रम के दौरान सभी स्वयंसेवकों ने यातायात नियमों के पालन का संकल्प लिया और समाज में जागरूकता फैलाने का दायित्व भी स्वीकार किया। सड़क दुर्घटनाओं की आपा...