शामली, नवम्बर 6 -- गुरूवार को शहर के बीएसएम स्कूल में यातायात जागरूकता माह के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक करना और सुरक्षित यातायात की आदतें विकसित करना था। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य राहुल चौधरी, मैनेजर छाया सिंह, चेयरमैन सूर्यवीर सिंह तथा उप प्रधानाचार्या आशु पंडित ने मुख्य अतिथियों ट्रेफिक इंचार्ज एसआई लाल विराट भारद्वाज, ट्रैफिक एसआई सुखविंदर सिंह, और एसआई चरण सिंह का स्वागत किया। लाल विराट भारद्वाज ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा केवल नियम नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा की पहली शर्त है। उन्होंने छात्रों को बताया कि तेज गति से वाहन चलाना, बिना हेलमेट या सीट बेल्ट के ड्राइव करना और लाल बत्ती पार करना जीवन को जोखिम में डालने ज...