लखीसराय, नवम्बर 3 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि जिले में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने और वाहन जांच प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा लखीसराय यातायात चौकी पोस्ट को अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है। शाहिद गेट के पास कुल 7 उच्च गुणवत्ता वाले कैमरे विभिन्न स्थानों पर लगाए गए हैं, जिनकी मदद से चौक-चौराहों की हर गतिविधि पर अब प्रशासनिक नजर रहेगी। इन कैमरों की स्थापना का मुख्य उद्देश्य वाहन जांच, जाम की समस्या का समाधान, और यातायात अनुशासन को सुदृढ़ करना है। साथ ही, जांच के दौरान किसी प्रकार की अवांछित घटना, विवाद या असुविधा से भी बचा जा सकेगा। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, सीसीटीवी के माध्यम से पूरे क्षेत्र की रियल-टाइम मॉनिटरिंग की जाएगी, जिससे संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई संभव होगी। जिल...