आगरा, नवम्बर 1 -- यातायात माह का शुभारंभ शनिवार को सोरों गेट स्थित पुलिस चौकी पर किया गया। डीएम ने फीता काटकर शुभारंभ किया। एएसपी व एआरटीओ ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। डीएम ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हेलमेट न पहनने वालों के खिलाफ शाम को विशेष अभियान चलाकर प्रतिदिन कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी प्रणय सिंह ने कहा कि युवा तेज स्पीड से वाहन न चलाएं। यातायात नियमों का पालन करें। वाहन चलाते समय आपस में एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा न करें। दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पूर्ण जागरूक हों। यातायात को व्यवस्थित करना मात्र पुलिस का कार्य नहीं है यह सभी की जिम्मेदारी है। सही यातायात व्यवस्था आपके जीवन को ज्यादा सुरक्षित करने के लिए जरूरी है। डीएम ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने छोटे बच्चों को बाइक न चलाने दें। एएसपी सुशील कुमार, एआरटीओ आरप...