फिरोजाबाद, नवम्बर 5 -- फिरोजाबाद। यातायात माह के तहत बुधवार को यातायात प्रभारी निरीक्षक ने सुहागनगर में जागरूकता अभियान चलाया। उन्होंने राहगीरों को यातायात के नियमों के बारे में जानकारी देते हुए पालन कराने की शपथ दिलाई। यातायात प्रभारी निरीक्षण महेश सिंह ने कहा कि एक नवंबर से यातायात माह शुरू हो गया है। इसका मुख्य उद्देश्य यातायात के नियमों का पालन कराने और लोगों में जागरूकता फैलाना है, ताकि सड़क हादसे कम हो सकें। पुलिस के जवानों द्वारा पम्पलेट, बैनर, पोस्टर, रैली, नुक्कड़ नाटक आदि के द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। चलाया जा रहा है जागरुकता कार्यक्रम । उन्होंने लोगों को जागरुकता करते हुए कहा कि सफर के दौरान यातायात संकेतों, सड़क संकेतों की जानकारी, हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने,...