फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 3 -- फर्रुखाबाद। यातायात के नियमों का पालन करने के लिए नगर में अभियान चलाया गया वाहन चालकों को हिदायत दी गई कि वह ओवरलोड होकर वाहन न चलाएं और ट्रैक्टर ट्राली पर सवारी न बैठाएं। नवाबगंज नगर के मुख्य चौराहे पर थानाध्यक्ष अवध नारायण पांडे ने यातायात सुरक्षा अभियान चलाया। पुलिस टीम ने वाहनों व वाहन चालकों की जांच की। थानाध्यक्ष ने ट्रैक्टर-ट्राली पर लापरवाह तरीके से बैठे लोगों को नीचे उतरवाया तो वहीं पिकअप की छत पर सवार यात्रियों को भी सुरक्षित यात्रा के करने की सलाह दी। अभियान में थानाध्यक्ष के साथ एसएसई गीतम सिंह, एसआई राम सिंह, कांस्टेबल हर्षित चौहान, सुधांशु चौहान सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। पुलिस ने सभी वाहन चालकों और यात्रियों को यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...