बागेश्वर, नवम्बर 10 -- यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 70 वाहन चालकों के विरुद्ध एमवी एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की। इनमें से 11 वाहनों का कोर्ट चालान किया। जांच के दौरान बुलेट को पकड़ा, जिसमें अवैध रेट्रो साइलेंसर लगाया था। पुलिस ने वाहन को एमवी एक्ट के तहत मौके पर ही सीज किया। कोवताल अनिल उपाध्याय ने कहा कि इस प्रकार के अवैध साइलेंसर व अन्य बदलाव न केवल कानून का उल्लंघन हैं। सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वह कंपनी द्वारा निर्धारित साइलेंसर तथा उपकरणों का ही प्रयोग करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...