अयोध्या, दिसम्बर 4 -- - साढ़े चार किलोमीटर पार करने में लग रहा पौन घंटा तीन जगहों पर बदलना पड़ रहा वाहन - किराए से जेब भी ढीली हो रही इलेक्ट्रिक बस एक मात्र सहारा उसमें भी भीड़ अधिक अयोध्या,संवाददाता। कहने को तो सरयू तट से लेकर फैजाबाद चौक (अयोध्या कैंट) की दूरी लगभग 8 किलोमीटर है। किसी भी वाहन से यह दूरी कुछ मिनट में तय की जा सकती है। लेकिन किसी वाहन का सहारा ले कर यह दूरी तय करनी पड़े तो वह पौन घण्टे से अधिक समय मे तय की जा सकती है। क्योंकि यातायात की दुश्वारियों ने जुड़वा शहर की दूरी बढ़ा दी है। किसी भी व्यक्ति को भीड़ वाले तीन किलोमीटर मार्ग को पार करने में तीन जगहों पर वाहन बदलना पड़ता है। सीधे आने के लिए बस सहारा है लेकिन भीड़ होने के कारण उसमें घुसने ही हिम्मत जरूरी है। मात्र एक वर्ष पहले प्रमुख मार्ग के किसी भी स्थान से फैजाबाद तक जाने...