गिरडीह, जून 26 -- बगोदर, प्रतिनिधि। यदि आप कार या बाइक चलाते हैं तब आपको यातायात नियमों का ख्याल रखना होगा। यातायात नियमों का अनुपालन नहीं करने पर कार्रवाई तय है। यातायात नियमों का उल्लंघन करते पकड़े जाने पर तीन महीने के लिए आपका ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड कर दिया जाएगा। जिले में बढ़ती सड़क दुघर्टना को देखते हुए डीसी के निर्देश पर बगोदर इलाके में प्रशासन के द्वारा बुधवार को चलाए गए सड़क सुरक्षा जागरूकता सह वाहन चेकिंग अभियान के दौरान अधिकारियों ने उक्त जानकारी कार व बाइक चालकों सहित अन्य वाहनों के ड्राइवरों को देते हुए यातायात नियमों का पालन करने का निर्देश दिया। इतना ही नहीं हेलमेट पहनकर बाइक और सीट बेल्ट लगाकर कार चलाने की अपील भी की गई। साथ ही सारे कागजात अपडेट रखने का दिशा निर्देश दिया गया। अभियान में एसडीएम संतोष कुमार गुप्ता, एसडीपीओ...