सहारनपुर, अक्टूबर 24 -- जिले में दुपहिया वाहन सवार लोगों की लापरवाही लगातार जान पर भारी पड़ रही है। बिना हेलमेट चलने की आदत लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। पिछले नौ माह में बिना हेलमेट सफर करने पर ट्रैफिक पुलिस ने 10 हजार से अधिक चालान किए हैं, जबकि इसी अवधि में 78 लोगों की सड़क हादसों में मौत हो चुकी है। इनमें ज्यादातर मौतें हेलमेट न पहनने के कारण हुई हैं। हाईवे और शहर की सड़कों पर बड़ी संख्या में लोग बिना हेलमेट दौड़ लगाते नजर आते हैं। ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगातार चालान अभियान और जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाने के बावजूद लोगों की आदतों में सुधार नहीं दिख रहा है। कई बार पुलिस ने स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा जागरूकता अभियान भी चलाए, लेकिन उनका प्रभाव नहीं दिख रहा। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि हेलमेट जीवन की सुरक्षा के...