कानपुर, जनवरी 4 -- कानपुर। अफीमकोठी, बड़ा चौराहा, जरीबचौकी, फूलबाग, हैलट से राहगीरों का निकलना मुश्किल है। दिन में यहां दर्जनों बार जाम लगता है। यू-टर्न व्यवस्था इन चौराहों पर सफल नहीं है। जाम को खुलवा पाने में ट्रैफिक सिपाही भी नाकाम हैं। इन चौराहों पर काफी काम करने की जरूरत है। चौराहे पार करने में अतिरिक्त समय लग जाते हैं। यह बातें भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने पुलिस आयुक्त कार्यालय में रविवार को जनप्रतिनिधियों की बैठक में कहीं। पुलिस आयुक्त रघुबीरलाल से जनप्रतिनिधियों ने कहा कि ई-रिक्शा रोड पर चलने नहीं देते हैं। हाईवे पर ई-रिक्शा चलने से रोका जाए। यह हादसे का सबब बन रहे हैं। अव्यवस्था चरम पर है। अफीमकोठी, बड़ा चौराहा, जरीबचौकी, फूलबाग, हैलट और रावतपुर चौराहे पर पुलिस की तैनाती 24 घंटे तक शिफ्टों में हैं। कई बार पुलिस कर्मी जाम खुलवा...