लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 6 -- विधान परिषद की याचिका समिति ने जिला खीरी का दौरा किया। समिति सभापति अशोक अग्रवाल के नेतृत्व में सदस्य अनूप गुप्ता और उमेश द्विवेदी खीरी पहुंचे। यहां अफसरों संग टीम ने बैठक की। बैठक की शुरुआत में समिति के निर्देश पर उपस्थित सभी अधिकारियों ने अपना परिचय दिया और अपने-अपने विभागों से संबंधित याचिकाओं की स्थिति से समिति को अवगत कराया। अध्यक्षता करते हुए सभापति अशोक अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समिति द्वारा प्रेषित संदर्भ और याचिकाओं का निस्तारण संवेदनशीलता, पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ किया जाए और उसकी सूचना समिति को समय पर भेजी जाए। याचिका समिति द्वारा भेजे गए विभिन्न संदर्भों के त्वरित निस्तारण के लिए जिले में एक विशेष सेल का गठन किया जाए, जिससे प्रकरणों की निगरानी और अनुपालन प्रभावी हो सके। जिले के अफसर...