सहारनपुर, मई 17 -- सहारनपुर, गागलहेड़ी सहारनपुर देहात विधानसभा क्षेत्र से विधायक आशु मलिक ने विधानसभा भवन में आयोजित उत्तर प्रदेश विधानसभा की याचिका समिति की बैठक में शामिल हुए। उन्होंने चिकित्सा एवं सवास्थ्य विभाग की विभिन्न याचिकाओं के निस्तारण के लिए चर्चा की। अपनी विधानसभा देहात की चिकत्सा एवं स्वास्थय विभाग से जुड़ी हुई समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। विधायक आशु मलिक ने प्रमुख सचिव व डीजी हेल्थ के सामने सहारानपुर के देहात के गांव ढमोला, सलेमपुर भूकड़ी, पीकी, मढ़ गोकलपुर, मुल्लापुर, नागराजपुर, गागलहेड़ी, हरोड़ा, तेलीपुरा, पाली, माहेश्वरी, सरकड़ी खुमार, सोना सैयद माजरा, जी घानाखण्डी, रेहड़ी मोहिदीनपुर मालाहेड़ी, माटकी, देवला, शक्लापुरी,के साथ साथ पूरे जनपद में कैंसर व अन्य प्रकार की गंभीर बीमारियों से रहस्यमय मौतों के कारणों का मुद्दा उठा...