भागलपुर, फरवरी 16 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर के वार्ड 33 में जलमीनार निर्माण रोकने को लेकर पटना हाईकोर्ट में दायर याचिका खारिज हो गई है। इसके साथ ही वार्ड में जलमीनार बनाए जाने को लेकर एक बार फिर से लोगों में आस जग गई है। वहीं इस वार्ड में जल्द ही एक बार फिर से जलमीनार निर्माण का काम शुरू कराया जाएगा। जबकि इसके निर्माण के लिए एनओसी पूर्व में ही मिल चुका है। इस बाबत रविवार को नगर निगम की मेयर डॉ बसुंधरा लाल बुडको के कार्यपालक अभियंता से बात कर उन्हें जानकारी देंगी। साथ ही जल्द काम शुरू कराने को लेकर चर्चा भी करेंगी। दरअसल, शहर के वार्ड 33 में बनने वाली इस जलमीनार से पांच वार्डों के लोगों की प्यास बुझाने की योजना है। शहर के वार्ड 32, 33, 34, 35 और 36 के लोग लंबे समय से पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। जलमीनार निर्माण के बाद इन सभी को रा...