नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- लद्दाख के पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की पत्नी गीताांजलि अंगमो ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट से अपनी याचिका में संशोधन की अनुमति मांगी है, ताकि वे अब केंद्र सरकार द्वारा दिए गए हिरासत के आधारों को चुनौती दे सकें। अंगमो की याचिका में पहले यह दलील दी गई थी कि वांगचुक की हिरासत बिना किसी आधार के की गई थी और उन्हें या उनके वकीलों को कोई कारण बताया नहीं गया था। हालांकि, केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अपने हलफनामे में कहा कि डिटेंशन के आधार वांगचुक को उपलब्ध करा दिए गए हैं और यह जानकारी लेह के जिलाधिकारी के माध्यम से भी सौंपी गई है। बुधवार को हुई सुनवाई के दौरान अंगमो के वकील वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने अदालत से अनुरोध किया कि याचिका को संशोधित करने की अनुमति दी जाए ताकि अब सरकार द्वारा दिए गए दस्तावेजों क...