मथुरा, दिसम्बर 14 -- श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह मस्जिद विवाद में हिंदू पक्षकार एवं श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट ने कहा कि हिंदू धर्मस्थलों की मुक्ति केवल याचनाओं से संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि अब वह समय आ गया है जब हिंदू समाज को एकजुट होकर संगठित प्रयास करने होंगे। साथ ही उन्होंने सनातन धर्म पर किए जा रहे हमलों के प्रति समाज को सतर्क रहने का आह्वान किया। रविवार को भगवताचार्य शिवाकांत महाराज की रांची बांगर में चल रही भागवत कथा के दौरान महेंद्र प्रताप सिंह ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए भक्तों से पूछा कि कितने लोग श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर के दर्शन कर चुके हैं। इस पर अधिकांश श्रद्धालुओं ने हाथ उठाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर वर्तमान में मस्जिद स्थित है, वही भगवान ...