संभल, जुलाई 23 -- संभल। हयातनगर थाना क्षेत्र स्थित बहजोई रोड पर बनी पांच दशक पुरानी याकूब शाह अली चिश्ती दरगाह को अब सड़क से 35 फीट पीछे शिफ्ट किया जा रहा है। यह ऐतिहासिक मजार सड़क विस्तार में बाधा बनी हुई थी। सावन माह में कांवड़ यात्रा और बढ़ते यातायात दबाव को देखते हुए प्रशासन ने दरगाह स्थानांतरण की प्रक्रिया तेज कर दी है। दरगाह की संरचना को नुकसान न पहुंचे, इसके लिए 7 फीट गहरा गड्ढा कर चारों ओर लोहे की चादरों से बना विशेष बॉक्स तैयार किया गया है। इस पूरी प्रक्रिया में हाइड्रा मशीन और 150 जैक सहित करीब 20 कुंतल एंगल और लकड़ी के गेट का इस्तेमाल हो रहा है। उत्तराखंड के दिलशाद अंसारी, जो रुड़की के रहने वाले हैं, को 10 लाख रुपये की लागत में यह कार्य सौंपा गया है। अब तक 27 फीट हिस्सा एल-शेप में सफलतापूर्वक पीछे किया जा चुका है। बचे हुए 12 फी...